
रायपुर – प्रकाश कुमार
थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ , अपराध क्रमांक 336/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट ,आरोपी मोहित यादव पिता संजय यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रामनगर कर्मा चौक काली मंदिर के पास थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ ।एक नग लोहे का चाकू जब्त किया गया है।
श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर श्री लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व चाकुबाजो के ऊपर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रुप से चाकू रखे चाकूबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 14.08.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि शीतला मंदिर कुशालपुर में एक लड़का उम्र करीब 18=20 साल, पतला दुबला, जो सफेद छींटदार फूल बांह शर्ट व नीला जींस पहना है, जो अपने पास अवैध रूप से चाकू रखकर संदिग्ध रूप से घूम रहा है। की सूचना पर तत्काल कोई गंभीर अपराध की घटना घटित न हो की आशंका पर घटनास्थल पर रवाना हुआ मुखबिर के बताए अनुसार लड़का घटना स्थल पर खड़ा था पुलिस को देख भागने की कोशिश की किंतु पुलिस के तत्परता से आरोपी भागने में असफल रहा।आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से एक नग लोहे का चाकु रखे मिला आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 336/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 14.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।