
जशपुर , रोशन चौहान
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत सीईओ एवं एनआरएलएम के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग द्वारा संचालित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत संचालित विकास कार्यों को प्रमुखता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आदर्श ग्राम निर्माण पर जोर देते हुए कहा की इन ग्रामों में पहुंच मार्ग, जरूरी अधोसंरचना निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाएं, आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है। कलेक्टर श्री व्यास ने प्रधानमंत्री जनमन योजनाअंतर्गत बहुउद्देशीय केंद्रों के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीण सचिवालय के नोडल अधिकारियों को स्कूलों को सतत रूप से निरीक्षण कर शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, स्कूलों की साफ-सफाई, शाला भवन की स्थिति एवं स्कूल पहुंच मार्ग की जानकारी लेने एवं इसमें आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को साप्ताहिक बैठक लेकर प्राप्त सभी आवेदनों को समयबद्ध निराकरण करने को कहा। मनरेगा की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने तथा श्रमिकों को समय-सीमा के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों को सतत रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को उनके विभाग अंतर्गत किए जा रहे प्रत्येक निर्माण कार्याे को समीक्षा करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर भुगतान में कोई विसंगति पाई जाती है तो उस पर सख्त कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने कचरा फैलाने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एनआरएलएम के अधिकारियों को बैंक लोन मेला का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीण लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने आवश्यक कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा सहित सभी जनपद पंचायतों की सीईओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।