
वेदप्रकाश द्विवेदी जैसिंहनगर शहडोल
श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस बार हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई, रविवार के दिन देश भर में मनाया गया l ऐसा ही कार्यक्रम जयसिंहनगर के मंगला गौरी सेवा समिति की सदस्य मातृशक्तियों ने भी नगर के बीचोबीच स्थित आरटी गार्डन में रविवार शाम को सम्पन्न हुआ जिसमे नगर से भारी तादात में महिलाओं की उपस्थिति रही
दरसअल श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का त्योहार मनाया जाता है. इसी दिन श्रावण में जब चारों तरफ हरियाली होती है, तब हरियाली तीज होती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मां पार्वती ने शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था. वहीं, वृक्ष, नदियों तथा जल के देवता वरुण की भी उपासना इस दिन की जाती है. यह त्योहार अच्छे और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए रखा जाता है. जयसिंहनगर में भी इस बार हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई, रविवार के दिन आरटी गार्डन मे मनाया मनाया गया इश दौरान सावन अतिप्रिय भोलेनाथ एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना के बाद भजन कीर्तन सावन नृत्य झूला कई प्रकार के फूलो से बनाई गई फुलवारी का आयोजन हुआ एवं सभी सदस्यो ने ड्रेस कोड का भी खास ध्यान रखा जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई l
हरियाली तीज के इस मौके पर इनकी रही उपस्थति
हरियाली तीज के मौके पर गौरी मंगला सेवा समिति जयसिंहनगर के सदस्यों के साथ जय श्री कचेर मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर ,ममता पयासी, कुमुद् दिवेदी, सीमा तिवारी, स्मिता शुक्ला, वंदना दिवेदी, मीना पांडेय, वेदवती मिश्रा, उषा भाटिया एवम समित के सभी सद्स्य बहने उपस्थित रही l