
जशपुर – रोशन चौहान
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, जशपुर जिला कार्यालय में गुरुवार को संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट तथा जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदे मातरम् गान से हुआ। प्रदर्शनी में 1947 के भारत विभाजन से संबंधित दुर्लभ चित्र, ऐतिहासिक दस्तावेज़ तथा शरणार्थियों के जीवन संघर्ष से जुड़े तथ्य प्रदर्शित किए गए, जिन्हें उपस्थित नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी रुचि से अवलोकन किया।
अपने उद्बोधन में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा—
भारत का विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का बंटवारा नहीं था, बल्कि करोड़ों परिवारों की पीड़ा और बलिदान का प्रतीक है। लाखों लोगों को अपने घर-बार छोड़ने पड़े और हजारों ने प्राण गंवाए। यह त्रासदी हमें सदैव स्मरण कराती है कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा ही सर्वोपरि है।”
कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट ने कहा “विभाजन की विभीषिका हमें यह चेतावनी देती है कि जब हम अपनी राष्ट्रीय पहचान और संस्कृति से विमुख होते हैं, तब बाहरी ताक़तें हमें तोड़ने में सफल हो जाती हैं। यह दिवस न केवल शहीदों एवं पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है, बल्कि भारत को मजबूत, आत्मनिर्भर और एकजुट बनाने का संकल्प दिवस भी है।”
जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने अपने उद्बोधन में कहा “विभाजन की पीड़ा केवल इतिहास तक सीमित नहीं है, बल्कि हर भारतीय के हृदय में यह घाव आज भी जीवित है। लाखों माताएँ, बहनें और बच्चे उस त्रासदी में उजड़ गए। यह हमें सदैव याद दिलाता है कि भाईचारा और राष्ट्रीय एकता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है। हमें आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देना होगा कि धर्म, जाति अथवा प्रांत के आधार पर कोई भी विभाजन राष्ट्रहित में नहीं हो सकता। जब तक हम सब मिलकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को आगे नहीं बढ़ाएँगे, तब तक विभाजन से मिले सबक अधूरे रहेंगे।”
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा एवं जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि संगोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश नंदे, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, नपा अध्यक्ष अरविंद भगत, जनपद अध्यक्ष गंगा भगत, उपेन्द्र यादव, गोपाल राय, देवधन नायक, राजकपूर भगत, महेश्वर राम, रूपेश सोनी, संतोष सिंह, शरद चौरसिया, ममता कश्यप, शारदा प्रधान, कमला निराला, रजनी प्रधान, गोविंद राम भगत, मुकेश सोनी, श्यामलाल भगत, प्रभाकर यादव, पंकज जायसवाल, सतीश गोस्वामी, महेश शाही, राजू गुप्ता, सुषमा सिंह, कृपा भगत, भावेश गुप्ता, सुधीर पाठक, रामशंकर गुप्ता, नीतू गुप्ता, रागिनी भगत, सावित्री निकुंज, दीपक गुप्ता, सज्जु खान, मानू सोनी, राहुल गुप्ता, उमेश प्रधान, दीपक सिंह, इलियास अंसारी, अभिषेक गुप्ता, सुधीर भगत, सनतन भगत सहित सभी मंडल अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में “राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने” के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।