
जशपुर –
पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी है।08 गौवंशों को तस्करों से जसपुर पुलिस ने छुड़ाया है।मामला चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोड़ी पटकोना का है।अब तक 1000 से अधिक गौ वंशों को जशपुर पुलिस ने तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध चौकी मनोरा में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004की धारा 4,6,10, व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960की धारा 11(1)(क) ,110(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध*
किया गया है।जशपुर पुलिस , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन शंखनाद के तहत लगातार गौ वंशों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, जशपुर पुलिस के द्वारा अब तक 1000 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया जा चुका है, व तस्करी में संलिप्त 126 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की गई है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस को चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत फिर 08 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराने में सफलता मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.06.25 को चौकी मनोरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोड़ी पटकोना , खरवाटोली के रास्ते गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, जंगल के रास्ते झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर चौकी मनोरा पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम के साथ ग्राम पोड़ी पटकोना रवाना होकर सूचक के बताए स्थान में जाकर देखा तो पाया कि दो व्यक्ति 08 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते, पीटते हुए हांक कर ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु घेरा बंदी की गई, पुलिस को देखकर आरोपी गौ वंशों को छोड़कर, जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गए,। पुलिस के द्वारा मौके से सभी 08 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। व पशु चिकित्सक के द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस के द्वारा फरार तस्करों की पतासाजी की जा रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की सकुशल बरामदगी में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक श्री दिनेश कुमार पुरैना, प्रधान आरक्षक एडवर्ड जेम्स तिर्की, प्रीतम टोप्पो, आरक्षक, जगजीवन प्रसाद यादव, रविन्द्र सिंह पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने 08 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया है, फरार तस्करों की पतासाजी जारी है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा*