
जयसिंहनगर-राजकुमार यादव
आर्या पब्लिक स्कूल के संचालक ध्रुवसेन सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि आर्या पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 21 फ़रवरी 2025 को शाम 06 बजे से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेश मिश्रा, विधायक विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल व विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह सहित कई जानी-मानी हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में संचालक ध्रुवसेन सिंह चौहान एवं टीम ने समस्त क्षेत्रवासियों, गणमान्य नागरिकों, पदाधिकारियों, पत्रकारगणों, समाजसेवियों एवं अभिभावकों सहित छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया है।

कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी, जिसकी समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसकी लोगों ने काफी सराहना की थी । संचालक ध्रुवसेन सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।