शुरू हुआ ‘उड़ता पंजाब’ के सीक्वल पर काम, ये अभिनेता निभाएगा अहम रोल

वेब-डेस्क :- अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का जल्द ही सीक्वल आने वाला है। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अहम किरदार में थे। खबरों के मुताबिक निर्माता एकता कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म को आकाश कौशिक लिख रहे हैं। आकाश कौशिक ‘हाउसफुल 4’ और ‘भूल भुलैया 2’ को लिखने के लिए जाने जाते हैं। आकाश कौशिक ही इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। अभी इस फिल्म की कहानी लिखी जा रही है।

नई हो सकती है कहानी
मिड डे की एक खबर के मुताबिक ‘उड़ता पंजाब’ के सीक्वल में फिल्म में एक नई कहानी हो सकती है। हालांकि पुरानी वाली ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में सिर्फ ड्रग्स की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म में अहम किरदार अदा करने वाले शाहिद कपूर दोबारा इसमें अहम भूमिका में आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक एकता कपूर उन्हें फिल्म के लिए साइन कर सकती हैं। बताया जाता है कि फिल्म की पटकथा तैयार होने के बाद एकता कपूर शाहिद कपूर से संपर्क कर सकती हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।

उड़ता पंजाब’ की कहानी
‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में दिखाया गया है कि पंजाब के युवा अकसर नशीली दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। फिल्म में प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा दिखाई गई है। इस फिल्म की रिलीज पर पंजाब में काफी आलोचना हुई थी। इल्जाम था कि फिल्म में गलत दिखाया गया है। पंजाब में पंजाब के लोग नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार से जो लोग मजदूरी करने जाते हैं वो नशा करते हैं।

‘उड़ता पंजाब’ के बारे में
‘उड़ता पंजाब’ फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया था। फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के अलावा दिलजीत दोसांज, करीना कपूर भी थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 99 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी।

  • Related Posts

    वॉर्नर म्यूजिक इंडिया ने सुपरस्टार गुरु रंधावा के साथ मिलाया हाथ, अपने नए एल्बम “विदआउट प्रेजुडिस” की घोषणा

    वेब-डेस्क :- वॉर्नर म्यूजिक इंडिया…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *