
छत्तीसगढ़ :- छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली योग खिलाड़ियों को विश्व योग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए राज्यपाल श्री रमेन डेका ने प्रत्येक प्रतिभागी को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। यह सहायता मलेशिया में आगामी अप्रैल 2025 में आयोजित होने वाली 16वीं विश्व योग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे छत्तीसगढ़ के योग खिलाड़ियों को दी गई है।
राजभवन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सुश्री साक्षी वर्मा और श्री विभांशु बंजारे ने अपने प्रशिक्षक श्री नमेश कुमार साहू के साथ राज्यपाल श्री डेका से भेंट की। राज्यपाल ने खिलाड़ियों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।
प्रतिभागियों की उपलब्धि और समर्थन
छत्तीसगढ़ के ये प्रतिभागी मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और छत्तीसगढ़ की संस्कृति और योग की प्रतिभा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण से देश और प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ेगा।
श्री डेका ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा:
“आपकी मेहनत और समर्पण से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ेगा। योग के क्षेत्र में आपकी इस उपलब्धि से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।”
प्रशिक्षक की भूमिका सराहनीय
राज्यपाल ने योग प्रशिक्षक श्री नमेश कुमार साहू की भी सराहना की और कहा कि प्रशिक्षक की मेहनत और मार्गदर्शन के बिना किसी भी खिलाड़ी की सफलता संभव नहीं है।
विश्व प्रतियोगिता में भागीदारी से बढ़ेगा गौरव
छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिससे प्रदेश और देश की योग परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि ये प्रतिभागी योग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूकर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाएंगे।