होली में रंगने को हो जाइए तैयार, इन मस्ती भरे बॉलीवुड गानों संग मनाए त्योहार

वेब-डेस्क :- होली आते ही हर किसी का दिल खुशी से झूठ उठता है। इस रंग भरे त्योहार में हर कोई मन-मुटाव भुलाकर दुश्मनों को भी गले लगा लेता है। आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें होली के त्योहार को इस तरह से दिखाया गया, कि लोग आज भी इन फिल्मों के रंग भरे गाने भूला नहीं पाए हैं।

होली, भारत का सबसे रंगीन त्योहार है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में होली के त्योहार को ना सिर्फ उत्सव के रूप में दिखाया, बल्कि इसे कहानी का एक अहम हिस्सा बनाकर प्यार, नफरत, एकता और मस्ती के भाव को उभारा है। आइए जानते हैं उन चुनिंदा फिल्मों के बारे में जिनमें होली के रंग सिल्वर स्क्रीन पर खूब बिखेरे।

सिलसिला
यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म सिलसिला में होली का गाना “रंग बरसे” आज भी हर होली के त्योहार का हिस्सा बन जाता है। अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच की केमिस्ट्री इस गाने में हर किसी को याद होगी। फिल्म में होली का सीन प्यार और सामाजिक बंधनों के बीच की जटिलता को दर्शाता है।

शोले
रमेश सिप्पी की इस आइकॉनिक फिल्म शोले में होली का गाना “होली के दिन दिल खिल जाते हैं” आज भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बीच की मस्ती भरी नोंक-झोंक इस सीन को यादगार बनाती है।

ये जवानी है दीवानी 
बॉलीवुड की एक और सुपरहिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में “बलम पिचकारी” गाने ने युवाओं के बीच होली को एक नया रंग दिया। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इस गाने में मस्ती और दोस्ती का रंग बिखेरती नजर आई। यह गाना आज भी होली पार्टियों में जमकर बजाया जाता है।

गोलियों की रासलीला राम-लीला 
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में होली का गाना “लहू मुंह लग गया” प्यार और जुनून का अनोखा मेल दिखाता है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच की शानदार केमिस्ट्री और भंसाली की सिनेमाटोग्राफी ने इस सीन को यादगार बना दिया।

  • Related Posts

    वॉर्नर म्यूजिक इंडिया ने सुपरस्टार गुरु रंधावा के साथ मिलाया हाथ, अपने नए एल्बम “विदआउट प्रेजुडिस” की घोषणा

    वेब-डेस्क :- वॉर्नर म्यूजिक इंडिया…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *