
जगदलपुर-निखिल देवांगन
यहां जारी दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण सत्र में आज मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में दुर्गा वाहिनी का शौर्य संचालन किया गया।
सबसे पहले सभी प्रशिक्षणार्थी मा दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में एकत्र हुईं। उसके बाद सभी ने शौर्य संचालन कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपने अपने कौशल का परिचय देते हुए युद्धाभ्यास कला को प्रदर्शित किया। इस 6 दिवसीय सत्र में विभिन्न प्रकार की शौर्य कलाओं की बारीकियों को सीखने का अवसर मिल रहा है। जिसको सभी के समक्ष दिखाया गया।

बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। देखने वाले को कार्यक्रम में रोमांच की अनुभूति स्पष्ट दिख रही थी। कार्यक्रम ने सभी का मनमोह लिया। सभी ने स्वागत योग्य बताया। पथ संचालन मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से होते हुए हनुमान मंदिर चौक, अस्पताल चौक, श्री राम मंदिर मुख्यमार्ग से गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक होते हुए पुनः मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में समाप्त हो गया। रस्ते भर राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने सब का स्वागत किया विशेष रूप से व्यापारी वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा। सत्र का उद्देश्य बहनों में धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे धर्म विरोधी कार्यों के प्रति जागरूकता, को बढ़ाने के साथ भविष्य की चुनौतियों के प्रति सजग रहने के गुर सीखना है। स्वयं की रक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा के साथ, जरूरत पड़ने पर दूसरों की रक्षा के लिए तत्पर रहना भी इसका उद्देश्य है ।

इससे पूर्व के बौद्धिक सत्र में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत ने सामाजिक समरसता पर बोलते हुए कहा कि भारत जैसे विशाल व विविधता वाले देश में सामाजिक एकता विपरीत परिस्थितियों में भी एक दूसरे के सहयोग व समर्पण से विभिन्नता में भी हम सबने बनाए रखी है। भारत विभिन्न संस्कृति, परंपरा, भाषा, बोली, जाती, पंथ को मनाने वाला देश है अतः सामाजिक समरसता का विशेष महत्व है जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अनिवार्य तत्व है। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व मातृशक्ति का के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। विशेष रूप से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय जगदलपुर के अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर राणा, विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी, जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, अमन शर्मा, जागेश्वर साहू, नवीन देवांगन, नरेश कोरी, पंकज मिश्रा, गौरव ठाकुर, उमा गुप्ता, जवीता मंडावी, प्रीति दुबे, अन्य उपस्थित रहे।