
बालौद- प्रकाश कुमार
कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में नगर तथा ग्रामीण साहू समाज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें नगर के पाररास, नयापारा तथा ग्रामीण अंचलों में भक्त माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई नगर के पाररास वार्ड में ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ सुबह प्रभात फेरी कलश यात्रा के साथ निकाली जिसमें पूरे वार्डवासी सहित अन्य वार्ड के लोग भी इसमें शामिल हुए जिसमें ग्रामीण साहू समाज के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के उत्कृष्ट प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ग्रामीण साहू समाज के छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस संपूर्ण कार्यक्रम में युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। जो पूरे जयंती के दौरान बरकरार रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू विशेष अतिथि पार्षद वार्ड 5 कांति तरुण साहू, पार्षद वार्ड 3 किरण चंद्रहास साहू, पार्षद वार्ड 1 पुष्पा ईश्वर साहू, पार्षद वार्ड 20 कासीमुद्दीन कुरैशी शामिल रहे।
