
छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मरवाही थाना क्षेत्र की है, जहां बघर्रा गांव के ललमटियाटोला निवासी 56 वर्षीय घोरेलाल पुरी की उसकी पत्नी वेदकुंवर पुरी (55) ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति अक्सर पत्नी पर शक करता था और उसे दूसरों से बात करने पर रोकता था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम :- सोमवार, 17 फरवरी को पति-पत्नी अपने पड़ोसी धनीराम के घर आयोजित छठी समारोह में शामिल हुए थे। घर लौटने के बाद घोरेलाल ने पत्नी पर समारोह में आए मेहमानों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया। इस बात पर दोनों में तीखी बहस हो गई। इसके बाद दोपहर में जब घोरेलाल सोने चला गया, तो पत्नी गुस्से में थी। उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सोते हुए पति के गले पर दो वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
थाने जाकर खुद कबूला अपराध :- हत्या के बाद वेदकुंवर सीधे थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपने पति को मार डाला है। एडिशनल एसपी ओम चंदेल के अनुसार, घोरेलाल अक्सर पत्नी पर शक करता था और उसे दूसरों से बात करने पर टोकता था। आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आकर पत्नी ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।