
रायपुर – प्रकाश कुमार
छत्तीसगढ़ का नगर निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ चुका है 11 फरवरी का जो मतदान हुआ था उसका नतीजा आ गया है। छत्तीसगढ़ राज्य का 10 नगर निगम 39 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत सहित 173 नगर निकाय के नतीजा में बीजेपी प्रत्याशियों की संख्या में बढ़त दिखाई दे रही है ।

महापौर का सभी 10 सीट में भाजपा प्रत्याशियों के द्वारा विजय प्राप्त किया।
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में 72.33% वोट डाला गया था।
इसमें से पुरुष की जनसंख्या 73.26 प्रतिशत और महिला की संख्या 71.75% दर्ज किया गया है।
यानी कि पुरुषों द्वारा महिलाओं से लगभग डेढ़ प्रतिशत ज्यादा मतदान किया गया है।
इसके अलावा महिला मतदाता छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में पुरुषों से ज्यादा है।