
बलरामपुर-विक्रम पटेल
ग्राम पंचायत बरती खुर्द से युवा प्रत्याशी राम जीत राम नेटी ने पंचायत की जनता से जीत की उम्मीद करते हुए बताया कि हमारे पंचायत में 5 साल तक सरपंच के पद पर मेरी दादी रही। अब पंचायत के लोग हमें सरपंच पद की उम्मीदवार बनाकर उतार दिया है मैं पंचायत के आशीर्वाद से सरपंच का चुनाव लड़ रहा हूं अगर पंचायत के लोगों ने हमें सरपंच की जिम्मेदारी दिया तो मैं अपने पंचायत के अधूरी विकास को शासन से मांग कर पूरा करूंगा , वहीं पर उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पंचायत में जो भी अधूरी कार्य बची हुई है उसे हम करने में पीछे नहीं हटेंगे। और अपने पंचायत का संपूर्ण विकास करेंगे।