सामाजिक संगठनों ने लालबाग स्थित अम्बेडकर पार्क में मनाई बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती समारोह, निकाली भव्य बाइक रैली…

जगदलपुर-निखिल देवांगन

मुख्यालय जगदलपुर में डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती सोमवार को उनके अनुयायियों के द्वारा उत्साह पूर्वक मनाई गईं। इस अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में लालबाग स्थित स्मारक बाबा साहेब के प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए अंबेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष विक्रम लहरें ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वक्तओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन प्रसंग के बारे मे प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी, जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय परिसंघ एसटी, एससी व ओबीसी की ओर से युवाओं की बाइक रैली भी निकाली गई।

दोपहर साढ़े बारह बजे लालबाग स्थित स्मारक में बाबा साहेब के अनुयायी बड़ी संख्या में एकत्र हुए, यहां मोमबत्ती प्रज्ललन कर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। बताया गया कि डा भीम राव अंबेडकर ने जातिविहीन व वर्गविहीन समाज के निर्माण की दिशा में राष्ट्र को न केवल राष्ट्र को जागरूक किया, वरन दलित, शोषित व पीड़ित वर्ग की आवाज बनकर अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। आज डा साहब की बदौलत ही पीड़ित समाज अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सका है। कार्यक्रम में बौद्व समाज, सतनामीk समाज, अजाक्स संघ समेत अन्य संगठन व समाज के लोग शामिल थे।

  • Related Posts

    भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब की प्रतिमा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने दीप प्रज्जवलन कर देश के संविधान निर्माता को किया नमन….

    जगदलपुर-निखिल देवांगन 14 अप्रैल को…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *