मेरे हसबैंड की बीवी’ IMDb की टॉप 5 मोस्ट अवेटेड भारतीय फिल्मों और शोज़ में शामिल

वेब-डेस्क:- आगामी क्विर्की कॉमेडी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने IMDb की टॉप 5 सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों और शोज़ की सूची में अपनी जगह बना ली है। रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन गई है। इसने विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा ‘छावा’, सलमान खान की एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ और सोहम शाह की ‘क्रेजी’ के साथ IMDb की इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान प्राप्त किया है।

IMDb की यह मान्यता दर्शाती है कि विभिन्न शैलियों की फिल्मों के प्रति दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ खासतौर पर रोमांस और कॉमेडी के अनोखे मिश्रण की वजह से दर्शकों का ध्यान खींच रही है। फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर और डिनो मोरिया भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की कहानी और चुटीले संवाद हिंदी कॉमेडी जॉनर में एक ताजगी लेकर आएंगे।

फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर चुका है, जिससे इसकी सिनेमाघरों में रिलीज़ को लेकर जबरदस्त माहौल बन गया है। इसके अलावा, फिल्म का गाना ‘गोरी है कलाइयाँ’ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और म्यूजिक लवर्स की प्लेलिस्ट में अपनी जगह बना रहा है।

वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Posts

वॉर्नर म्यूजिक इंडिया ने सुपरस्टार गुरु रंधावा के साथ मिलाया हाथ, अपने नए एल्बम “विदआउट प्रेजुडिस” की घोषणा

वेब-डेस्क :- वॉर्नर म्यूजिक इंडिया…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *