
जगदलपुर-निखिल देवांगन
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर बस्तर सहित प्रदेश भर में भाजपा विविध कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा डा.अम्बेडकर की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जगदलपुर किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप और महापौर सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता शामिल हुए।
जगदलपुर शहर के अंबेडकर वार्ड स्थित तिरंगा चौक और लाल बाग मैदान में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल में पहुँच भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्जवलित किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के अमर योगदान का स्मरण करते हुये उन्हें नमन किया। भाजपा द्वारा आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा.अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।