
जशपुर – रोशन चौहान
ऑपरेशन अंकुश: प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेचने के मामले में आठ माह से फरार आरोपी मो. आमिर को जशपुर पुलिस ने ढूंढ निकाला, गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
मामला थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत का है।
माह दिसम्बर 2024 में अपने साथी अन्य आरोपी मकसूद आलम के साथ मिलकर बेच रहा था प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल ,SPASMO PROXYVON PIUS। पुलिस के द्वारा,पूर्व में आरोपी मकसूद आलम के कब्जे से 407 नग SPASMO PROXYVON PIUS नशीली कैप्सूल को जप्त करते हुए,गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल, आरोपी मो. आमिर घटना दिनांक से था फरार, पुलिस कर रही थी लगातार पता साजी, अंततः आया पुलिस की गिरफ्त में। आरोपी मो. आमिर के विरुद्ध थाना कुनकुरी में 21(बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
नाम गिरफ्तार फरार आरोपी -मो. आमिर, उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुरकुंगा, सुखबासु बस्ती, थाना नारायणपुर जिला जशपुर ( छ. ग) प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 13.12.2024 को थाना कुनकुरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी, कि पंजाब नेशनल बैंक कुनकुरी के पास रोड किनारे मस्जिद पारा कुनकुरी का निवासी आरोपी मकसूद आलम उर्फ मिस्टर, उम्र 35 वर्ष, अपने पास प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS को रखा है, व बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताए अनुसार, मौके पर जाकर, घेराबंदी बंदी करते हुए, आरोपी मकसूद आलम को हिरासत में लिया गया था, व तलाशी के दौरान उसके कब्जे से, लगभग 29 हजार 05 सौ सत्रह रु कीमत का 51 पत्ता में कुल 407 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS मिला था, पुलिस के द्वारा आरोपी मकसूद आलम से उक्त प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल को रखने व बिक्री के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर, उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका था, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी मकसूद आलम के कब्जे से सभी 407 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS को जप्त कर, उसके विरुद्ध थाना कुनकुरी में 21(बी) एन. डी. पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मकसूद आलम ने बताया था कि उक्त प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS उसका साथी आरोपी मो. आमिर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुरकुंगा सुखबासु बस्ती थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छ ग) के द्वारा लेकर आया गया था व दोनों मिलकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे थे। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी मो. आमिर के विरुद्ध भी थाना कुनकुरी में 21(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध पर विवेचना में लिया गया था। मामले में पुलिस ने ,पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मकसूद आलम के निशानदेही पर, अन्य आरोपी मो. आमिर को चिन्हित कर लिया था, जो कि घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा उसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, साथ ही पुलिस की मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर के जरिए पता चला कि उक्त फरार आरोपी मो. आमिर, दिनांक 18.08.25 को, थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत अपने गृह ग्राम कुरकुंगा सुखबासु बस्ती , में आया हुआ है, जिस पर थाना कुनकुरी की पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, फरार आरोपी मो. आमिर के गृह ग्राम कुरकुंगा जाकर, उसके घर की घेरा बंदी कर, फरार आरोपी मो. आमिर को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। पूछताछ पर फरार आरोपी मो. आमिर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, आरक्षक शिवनंदन साय व नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि, पुलिस के द्वारा कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की बिक्री के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।