
रायपुर-
भारत भर में घूम-घूम कर बाजारों से मोबाइल फोन चोरी कर रकम ट्रांसफर करने वाले चार आरोपी झारखंड और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए हैं।गैंग भेजने वाला गिरोह का सरगना रायपुर पुलिस की गिरफ्त में। 03 आरोपियों को साहेबगंज से तथा 01 आरोपी को कलकत्ता से किया गया है गिरफ्तार।पूर्व में थाना गुढ़ियारी के प्रकरण में 06 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार। पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड में हफ्तो कैम्प कर की गई कार्यवाही। प्रमुख क्षेत्रों के सब्जी बाजार में प्रार्थियों के मोबाईल फोन चोरी की घटनाओं को देते है अंजाम। प्रार्थियों के चोरी के मोबाईल फोन से ऑनलाईन फोन पे के माध्यम से रकम करते है स्थानांतरित। अप्रैल, मई और जून 03 महीनों के भीतर इस गैंग ने बाजारों से 80 से अधिक मोबाईल फोन चोरी की घटनाओं को किया है स्वीकार। आरोपियों के मुव्हमेंट बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडू, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड में नोटिस किये गये है सभी राज्यों को भेजी जायेगी जानकारी।इस गैंग के उपर लगातार रखीं जा रहीं है निगाह।आरोपी देवा उर्फ देव कुमार महतो चोरी तथा आरोपी कन्हैया कुमार मंडल चोरी व आर्म्स एक्ट के प्रकरण में पूर्व मंे रह चुके है जेल निरूद्ध। आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 327/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. तथा थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 418/25 धारा 303(2), 134 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध जोड़ी है संगठित अपराध की धारायें। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी गोविंद राम वाधवानी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 22.06.2025 को सुबह सब्जी लेने तेलीबांधा गली नंबर 01 स्थित बाजार में गया था तथा अपने मोबाईल फोन को हाथ मंे पकड़ा था, इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आकर प्रार्थी के हाथ मंे पकड़े मोबाईल फोन को झपट्टा मारकर चोरी कर ले लिया तथा उसके मोबाईल फोन के यू.पी.आई. के माध्यम से 02 खातों से कुल 1,85,000 रूपये ट्रांजेक्शन कर लिया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा मंे अपराध क्रमांक 418/25 धारा 303(2), 134 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त तरीका वारदात के आधार पर पूर्व में थाना गुढियारी क्षेत्र में घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर थाना गुढियारी रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 327/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के प्रकरण में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पश्चिम बंगाल व झारखण्ड के अंतर्राज्यीय आरोपी 01. विकास महतो पिता लालचंद महतो उम्र 33 साल निवासी महाराजपुर नया टोला थाना कल्याणी जिला साहेबगंज झारखण्ड। 02. यासीन कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी उम्र 34 साल निवासी कुलीपाड़ा थाना व जिला साहेबगंज झारखंड। 03.शेख सुलेमान उर्फ राजन पिता शेख बच्चू उम्र 29 साल निवासी जे-127 शेरखान मैदान के पास थाना गार्डनरिच जिला 24 परगना जिला कलकत्ता पश्चिम बंगाल। 04.अंकित शर्मा पिता सुरेंदर शर्मा उम्र 23 साल निवासी एफ 62 गार्डनरिच मारिया थाना गार्डन रिच जिला 24 परगना पश्चिम पश्चिम बंगाल। 05. सोनू कुमार मंडल पिता बबलू मंडल उम्र 18 साल निवासी मिर्जा चौकी महादेववरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड। 06. पिंटू कुमार मोहले पिता मंगलू मोहले उम्र 18 साल पता मिर्जा चौकी महादेव वरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से प्रकरण से संबधित 10 नग मोबाईल फोन, 1,00,000/- रूपये नगदी रकम तथा 10 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया तथा आरोपियों को झारखण्ड़ के साहेबगंज व पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लोकेट किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उनि मुकेश सोरी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम को झारखण्ड़ व पश्चिम बंगाल रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा झारखण्ड़ साहेबगंज के ग्राम महराजपुर व पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंच कर लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुये उनके संबंध मंे जानकारी एकत्र कर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया तथा श्रावण मास होने से आरोपियों को पकड़ने हेतु टीम के सदस्यों द्वारा कावंडियों का वेषभूषा धारण कर चारों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि आरोपी देवा उर्फ देव कुमार महतो द्वारा आरोपी कन्हैया कुमार मंडल, विष्णु कुमार मंडल एवं अन्य 02 लोगों को रायपुर मोबाईल फोन चोरी करने हेतु भेजा गया था, जो रामनगर गुढियारी में किराये के मकान में रहकर सब्जी बाजार सहित भीड़भाड़ वाले स्थान में जाकर मोबाईल फोन चोरी करते थे, इसके एवज में देवा उर्फ देव कुमार महतो द्वारा उन्हें 25,000/- रूपये प्रतिमाह दिया जाता था एवं कोलकाता निवासी आरोपी ओम प्रकाश ठाकुर रकम को कोलकाता से निकालकर साहेबगंज झारखण्ड स्थानांतरित करता था।
आरोपी देवा उर्फ देव कुमार महतो, कन्हैया कुमार मंडल, विष्णु कुमार मंडल एवं ओम प्रकाश ठाकुर थाना गुढियारी में दर्ज अपराध में भी संलिप्त है, इस मामले में भी उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 03 नग मोबाईल फोन एवं 02 नग सिम कार्ड (दूसरे के नाम पर आबंटित) जप्त किया गया है। आरोपियों के मोबाईल फोन में लगभग 40-50 क्यू आर कोड प्राप्त हुये है जिनमें करोड़ों रूपये के ट्रांजैक्शन होने के साथ-साथ आरोपियों का मुव्हमेंट प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ दीगर प्रांत बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडू, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड में भी नोटिस किया गया है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के गिरफ्तार हेतु टीम के द्वारा लगातार दीगर प्रांतो में छापेमारी कार्यवाही की जा रही है।
तरीका वारदात – गिरोह 03 चरणों में कार्य करता था जिसमें एक समूह द्वारा देश भर में बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों से लोगों का मोबाईल फोन चोरी किया जाता है, दूसरे समूह द्वारा पीड़ितों के चोरी के मोबाईल फोन से रकम पश्चिम बंगाल में अपने साथियों के पास भेजा जाता है, जो पैसो को ए.टी.एम. से निकाल कर झारखण्ड भेजता है तथा तीसरे समूह द्वारा पैसांे को अपने साथियों को कमीशन काट कर दिया जाता है।

गिरफ्तार आरोपी
देवा उर्फ देव कुमार महतो पिता रतन लाला महतो उम्र 28 साल निवासी पोस्ट महाराजपुर, थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड।
कन्हैया कुमार मंडल पिता स्व सुधीर मंडल उम्र 22 साल निवासी मीना बाजार पोस्ट महाराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड।
विष्णु कुमार मंडल पिता संजय मंडल उम्र 22 साल निवासी मीना बाजार पोस्ट महाराजपुर थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखण्ड।
ओम प्रकाश ठाकुर पिता लक्षमेश्वर ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी न्यू एशिया मार्केट कोलकाता पश्चिम बंगाल। कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, प्र.आर. गुरूदयाल, सुरेश देशमुख, संतोष वर्मा, महेन्द्र राजपूत, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. प्रमोेद बेहरा, दिलीप जांगडे, अविनाश टण्डन, राहुल गौतम, हिमांशु राठौड़, भूपेन्द्र मिश्रा, नितेश राजपूत, म.आर. बबीता देवांगन तथा थाना तेलीबांधा से सउनि. केजूराम ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।